amit_bhuriya

चक्र- अ – सामान्य काल का ग्यारहवां रविवार

निर्गमन 19:2-66; रोमियों 5:5-11; मती 9:36-10:8

ब्रदर अमित भूरिया, (झाबुआ धर्मप्रान्त)


पवित्र सुसमाचार के पहले वाक्य में हम पढ़ते हैं, "लोगों को देखकर ईसा को उन पर तरस आया क्योंकि वे बिना चरवाहे की भेड़ों की तरह थके-मांदे पड़े हुए थे। एक चरवाहा अपने रेवड़ को कभी भूखा प्यासा या संकट में नहीं देख सकता है वह अपनी भेड़ों की जरूरत को पूर्ण करता है। संत योहन अध्याय 10:11 में प्रभु कहते हैं, "भला गडरिया में हूँ । भला गड़ेरिया अपनी भेड़ों के लिए अपने प्राण दे देता है। सचमुच, प्रभु येसु एक भला गडरिया है, अपने जीवन काल में उन्होंने एक गडरिये की भांति लोगों का मार्गदर्शन किया रोगियों को स्वस्थ प्रदान किया, बीमारियों से चंगा किया, और अंत में हमारे पापों की मुक्ति के लिए स्वयं को अर्पित कर दिया। सच्चे और भले गड़ेरिये की पहचान यही है। राजा दाऊद ने भी अपने जीवन में अनुभव किया कि प्रभु ईश्वर भला गड़ेरिया है, इसलिए वह अपने गीत में कहते हैं. प्रभु मेरा चरवाहा है. मुझे किसी बात की कमी नहीं। चाहे अंधेरी घाटी होकर जाना पड़े मुझे किसी अनिष्ट की शंका नहीं क्योंकि तू मेरे साथ रहता है। मुझे तेरी लाठी, तेरे डण्डे का भरोसा है। हमारे हर एक के जीवन में प्रभु येसु एक चरवाहे की भूमिका निभाते हैं। हमें भी प्रभु येसु की एक सच्ची भेड़ की तरह उसके बताए गए मार्ग पर चलना है। प्रभु येसु का मार्ग सच्चा है, और अनंत जीवन की ओर ले जाता है। जहां हम उसके अनुरूप अपना जीवन व्यतीत करते हैं।

आज के पहले पाठ में प्रभु ईश्वर कहते हैं, तुम लोगों ने स्वयं देखा है कि मैंने मिस्र के साथ क्या- क्या किया और मैं किस तरह तुम लोगों को गरुड़ के पंखों पर बैठाकर यहां अपने पास ले आया। प्रभु ईश्वर को मिस्र में रहने वाली अपनी प्रजा की दयनीय दशा देखकर उन पर तरस आया। इस्राएली मिस्र में बिना चरवाहे की भेड़ों की तरह थके मांदे पड़े थे। नबी एजेकिएल के ग्रंथ अध्याय 34:11 में प्रभु ईश्वर कहता है, "मैं अपनी भेड़ों की सुध लूँगा और उसकी देखभाल करूँगा। एक चरवाहे की तरह प्रभु ईश्वर अपने लोगों को मिस्र देश से बाहर निकाल आता है। दुर्गम भरे मार्गों में उनकी रक्षा करता है, और 40 वर्ष तक उजाड़ खण्ड में उनका नेतृत्व करता है।

आज के पवित्र सुमाचार में हम देखते हैं कि येसु अपने शिष्यों को प्रेरिताई कार्य हेतु भेजते हैं। प्रभु येसु ख्रीस्त बारह शिष्यों को रोगीयों को चंगा करने मुर्दों को जिलाने कोढियों को शुद्ध करने नरकदूतों को निकालने । एक चरवाहे के समान कार्य करने के लिये अनुदेश देकर भेजते हैं। नबी एजेकिएल के ग्रंथ अध्याय 34:16 में प्रभु कहते हैं, जो भेड़ें खो गयी हैं, मैं उन्हें खोज निकालूँगा जो भटक गयी हैं, मैं उन्हें लौटा लाऊँगा, जो घायल हो गयी हैं, उनके घावों पर पट्टी बाँधूंगा जो बीमार हैं. उन्हें चंगा करूँगा जो मोटी और भली-चंगी हैं, उनकी देखरेख करूंगा। मैं उनका सच्चा चरवाहा होऊँगा । हम भी चरवाहे बनने के लिए बुलाए गए हैं। भूले-भटके रेवड़ की खोज के लिए, कमजोर वर्ग के प्रति सहानुभूति देने के लिए, शोषित वर्ग तथा गरीबों की मदद करने और लोगों का समर्थन एवं सहायता करने के लिए भले गड़ेरिये की तरह अपना जीवन समर्पित करने के लिए। आमेन